Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Jul, 2023 04:38 PM

Motihari News:बिहार में मोतिहारी जिले के सदर अस्पताल के कैदी वाॅर्ड में एक सजायाफ्ता कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि कैदी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां पर उसने कैदी वार्ड में खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि मामले...
Motihari News: बिहार में मोतिहारी जिले के सदर अस्पताल के कैदी वाॅर्ड में एक सजायाफ्ता कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि कैदी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां पर उसने कैदी वार्ड में खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक कैदी एहसान अली गोपालगंज के कुचायकोट का रहने वाला था। वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। अहसान अली पिछले वर्ष मोतिहारी सेंट्रल जेल में आया था, जहां उम्रकैद की सजा मिलने के बाद से वह डिप्रेशन में रह रहा था, जिसके कारण उसका इलाज जेल के अस्पताल में चल रहा था। लेकिन बीते बुधवार को एहसान अली की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां पर उसने कैदी वार्ड में आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी श्रेष्ठ अनुपम और एएसपी श्रीराज अस्पताल पहुंचे और घटना की पड़ताल की। एसपी के निर्देश पर इस बात की जांच की जा रही है कि कैदी के शौचालय जाने के वक्त साथ में कोई सिपाही था या नही? इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।