Edited By Harman, Updated: 13 Sep, 2025 12:34 PM

बिहार के गया जी से लूट की बड़ी घटना सामने आई है। बेखौफ बदमाशों ने बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रहे दंपति को अपना निशाना बनाया। अपराधी 4 लाख 50 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए।
Bihar Crime News: बिहार के गया जी से लूट की बड़ी घटना सामने आई है। बेखौफ बदमाशों ने बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रहे दंपति को अपना निशाना बनाया। अपराधी 4 लाख 50 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। घटना के संबंध में पीड़ित संतोष सिंह ने बताया कि वह और उनकी पत्नी आरती देवी इंडियन बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रहे थे। वे दोनों पति-पत्नी बुलेट बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। तभी रास्ते में तीन बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने घेरा डाला और उनके पास से करीब 4.50 लाख रुपए की नकदी छीन ली। इस लूट को अंजाम देने के बाद लुटेरे फरार हो गए।
वहीं आरती देवी बाइक से गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस को इस मामले की सूचना दे दी गई है और जांच जारी है।