Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Jun, 2023 12:32 PM

23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को लेकर माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह बैठक विपक्षी एकता को मजबूत करेगी और आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ मजबूती से लड़ेगे।
Bihar politics: 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को लेकर माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह बैठक विपक्षी एकता को मजबूत करेगी और आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ मजबूती से लड़ेगे।
"सरकार की विफलता के कारण हो रही हिंसा"
वहीं, महागठबंधन की एक पार्टी दूसरी पार्टी को विलय करवाना चाहती है। इसके जवाब में दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि छोटी पार्टियों को विलय के लिए कोई दबाव नहीं बनाना चाहिए। यह दबाव तो बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करने के लिए बना रही है। इधर, मणिपुर और उत्तराखंड में हो रही हिंसा पर दीपांकर ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार की विफलता के कारण ये हो रहा है। माले महासचिव ने महिला पहलवानों के मामले पर भी सरकार पर निशाना साधा और बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की।
"बैठक में अधिकतर विपक्षी पार्टियों के नेताओं के शामिल होने की संभावना"
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी पार्टियों को जोड़ने के लिए 23 जून को पटना में एक रैली बुला रहे हैं जिसमें अधिकतर विपक्षी पार्टियों के नेताओं के शामिल होने की संभावना है। लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री विपक्षी पार्टियों को जोड़ने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। जब से जदयू बीजेपी से अलग हुई है उसके बाद से ही मुख्यमंत्री देश के कई विपक्षी नेताओं से मिल चुके हैं। गौरतलब हो कि यह बैठक पहले 12 जून को होने वाली थी, लेकिन कई नेताओं के बाहर होने के कारण इसे टाल दिया गया।