Edited By Nitika, Updated: 24 Sep, 2023 04:29 PM
बिहार भवन निर्माण विभाग ने अपने अभियंताओं को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि राज्य सरकार के सभी नए भवन दिव्यांगों के लिए सुविधाजनक हों।
पटनाः बिहार भवन निर्माण विभाग ने अपने अभियंताओं को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि राज्य सरकार के सभी नए भवन दिव्यांगों के लिए सुविधाजनक हों। विभाग ने अधिकारियों को भी यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि भवनों को दिव्यांगों के अनुकूल बनाने के लिए ‘सर्वपहुंच समन्वयकृत दिशा-निर्देश एवं स्थान मापदंड' के अनुसार आने-जाने की सहूलियत वाली बातों को समाहित कर नये सरकारी भवनों की निर्माण योजना बनाई जाए।
बिहार भवन निर्माण विभाग द्वारा 18 सितंबर को राज्यभर में अपने सभी मुख्य अभियंताओं को भेजे गए नवीनतम पत्र में कहा गया है कि केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा अधिसूचित किए गए सर्वपहुंच समन्वयकृत दिशा-निर्देश एवं स्थान मापदंड के प्रावधानों के मुताबिक सभी वर्तमान सरकारी भवनों में दिव्यांगों की आवाजाही के लिए जरूरी उपाय किए जाएं। नए भवनों में दिव्यांगों की आवाजाही के लिए इन उपायों में रैंप, लिफ्ट, सुगम शौचालय और कॉरिडोर आदि का निर्माण शामिल है।
विभाग के एक अधिकारी ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि नई भवन योजना में जब तक ये बातें शामिल न हों, तब तक भवन के निर्माण की अनुमति नहीं दी जाए।