Edited By Swati Sharma, Updated: 07 Aug, 2024 06:04 PM
आज कृषि विभाग द्वारा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सहयोग से सूचना भवन के संवाद कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को बिहार सरकार के मंत्री (कृषि व स्वास्थ्य) मंगल पांडेय द्वारा सम्बोधित किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि खरीफ, 2024 में अनियमित...
पटना: आज कृषि विभाग द्वारा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सहयोग से सूचना भवन के संवाद कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को बिहार सरकार के मंत्री (कृषि व स्वास्थ्य) मंगल पांडेय द्वारा सम्बोधित किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि खरीफ, 2024 में अनियमित मानसून एवं अल्पवृष्टि के मद्देनजर सुखाड़ जैसी स्थिति को देखते हुए किसानों को सिंचाई के लिए डीजल अनुदान देने का प्रावधान किया गया है।
'2 सिंचाई के लिए 1500 रुपए प्रति एकड़ होगा देय'
मंगल पांडेय ने बताया कि यह योजना दिनांक 26 जुलाई 2024 से वर्तमान खरीफ मौसम में प्रारम्भ कर दी गई है। इसमें खरीफ फसलों की सिंचाई डीजल पम्प सेट से करने के लिए क्रय किए गए डीजल पर 75 रुपए प्रति लीटर की दर से 750 रूपए प्रति एकड़, प्रति सिंचाई डीजल अनुदान दिया जाएगा। धान का बिचड़ा एवं जूट फसल की अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1500 रुपए प्रति एकड़ देय होगा। खड़ी फसल में धान, मक्का एवं अन्य खरीफ फसलों के अंतर्गत दलहनी, तेलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगंधित पौधे की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 2250 रुपये प्रति एकड़ देय होगा। यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम 8 एकड़ सिंचाई के लिए देय होगा।
'सभी प्रकार के किसानों को देय होगा यह अनुदान'
कृषि मंत्री ने बताया कि लाभुक किसान को कम-से-कम 100 रु० का भुगतान किया जाएगा। यह अनुदान सभी प्रकार के किसानों को देय होगा। अनुदान की राशि पंचायत क्षेत्र के किसानों के अतिरिक्त नगर निकाय क्षेत्र के किसानों को भी देय होगा। इस योजना का लाभ कृषि विभाग के DBT Portal में ऑनलाइन पंजीकृत किसानों को ही दिया जा रहा है।