Edited By Nitika, Updated: 13 Jun, 2023 08:31 AM

बिहार के सुपौल जिले के निर्मली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के आवास पर तैनात पुलिसकर्मी पर यौन शोषण के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
सुपौलः बिहार के सुपौल जिले के निर्मली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के आवास पर तैनात पुलिसकर्मी पर यौन शोषण के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आवास पर तैनात एक पुलिसकर्मी पर महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है। दर्ज प्राथमिकी में एक महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गत शनिवार की संध्या वह निर्मली बाजार से घर वापस हो रही थी। उमेश नायक के घर के समीप एक महिला ने उसे एक मकान में बर्तन साफ करवाने के बहाने से ले गई। वहां पहले से मौजूद बौआ मंडल नाम का चौकीदार पहले से मौजूद था, जो उसे एक कमरे में ले गया। कमरे में मौजूद पुलिसकर्मी हवलदार शंकर लाल शर्मा ने कमरा बंद कर उसके साथ ब्लातकार किया। इस घटना के बाद उसने शोर मचाई तो कई लोग वहां आ गए।
इस बीच आरोपी उक्त मकान की एस्वेस्टस की छत तोड़ कर भाग निकला। इस बीच पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने बताया कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज करते हुए उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है तथा पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।