Edited By Mamta Yadav, Updated: 13 May, 2023 08:08 PM

बिहार के दरभंगा में शनिवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के अभिनंदन समारोह सह जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी के समर्थकों ने दिहाड़ी पर लाये गये मजदूरों और बच्चों के जरिये अफरातफरी फैलाई।...
दरभंगा: बिहार के दरभंगा में शनिवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के अभिनंदन समारोह सह जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी के समर्थकों ने दिहाड़ी पर लाये गये मजदूरों और बच्चों के जरिये अफरातफरी फैलाई। छोटे-छोटे बच्चे हाथों में तख्तियां लिये हुए घूम रहे थे, जिनमें पूर्व मंत्री को दरभंगा संसदीय क्षेत्र से टिकट देने की मांग की जा रही थी।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मंच पर पहुंचने पर भाड़े पर लाये गये लोग मंच के सामने पहुंच गये और ललन, फातमी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। पहले पार्टी के अन्य नेताओं ने और फिर खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें शांत करने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग नारेबाजी कर अफरातफरी फैलाते रहे। कई लोग मंच पर भी चढ़ गये।

अंत में ललन सिंह ने घोषणा की कि वे कार्यकर्ताओं के बीच बैठ कर सभी नेताओं के भाषण सुनेंगे और वे मंच से नीचे उतर कर सामने कार्यकर्ताओं के बीच जाकर बैठ गये। चर्चा है कि अली अशरफ फातमी दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से जदयू टिकट के लिए तो दावा कर ही रहे है, ओवैसी की पार्टी AIMIM से टिकट के लिए भी संपर्क साध रहे हैं।