बिहार में जब-जब BJP सरकार का हिस्सा रही, तब-तब में पिछड़ों को मिला आरक्षणः सुशील मोदी
Edited By Ramanjot, Updated: 24 Jan, 2022 09:49 AM

सुशील मोदी ने रविवार को ट्वीट किया कि बिहार में जब-जब भाजपा सरकार का हिस्सा रही तब-तब अतिपिछड़ों को आरक्षण का लाभ मिला। उन्होंने कहा कि वर्ष 1977 में जब जननायक कर्पूरी ठाकुर मुख्यमंत्री और कैलाशपति मिश्र वित्त मंत्री थे तब सरकारी नौकरियों में...
पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रदेश में जब-जब भाजपा सरकार का हिस्सा रही तब-तब अतिपिछड़ों को आरक्षण का लाभ मिला है।
सुशील मोदी ने रविवार को ट्वीट किया कि बिहार में जब-जब भाजपा सरकार का हिस्सा रही तब-तब अतिपिछड़ों को आरक्षण का लाभ मिला। उन्होंने कहा कि वर्ष 1977 में जब जननायक कर्पूरी ठाकुर मुख्यमंत्री और कैलाशपति मिश्र वित्त मंत्री थे तब सरकारी नौकरियों में अतिपिछड़ों को 26 फीसद आरक्षण मिला। मोदी ने कहा कि वर्ष 2005 में जब जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और भाजपा की सरकार बनी तब स्थानीय निकाय और पंचायत चुनावों में 20 फीसद आरक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि पिछड़ी जातियों के नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें नमन।

भाजपा सांसद ने कहा, ‘‘कर्पूरी ठाकुर ने ऊंची जाति के गरीबों का भी ध्यान रखा। उनकी सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को तीन फीसद आरक्षण दिया था। जो लोग खुद को कर्पूरी जी का अनुयायी बताते हैं, उन्होंने न केवल ऊंची जातियों का तीन फीसद आरक्षण खत्म किया बल्कि पिछड़ों को आरक्षण दिए बिना पंचायत चुनाव करा दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्पूरी जी की परंपरा को आगे बढ़ाकर सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसद आरक्षण दिया।
Related Story

'RJD के सभी 25 विधायक BJP के संपर्क में, कभी भी ज्वाइन कर सकते हैं पार्टी'...बिहार के मंत्री का...

Nitin Nabin: तीन दिन के बिहार दौरे पर BJP कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन, पार्टी पदाधिकारियों से...

BJP नेता हत्याकांड: परिजनों से मिलने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, बोले- मुख्य आरोपी को शीघ्र...

'बिहार में 20-25 हजार में मिल जाती हैं लड़कियां', विवादित टिप्पणी को लेकर घिरे BJP नेता, RJD ने...

RJD ने JDU सांसदों को मिले सरकारी आवास पर उठाए सवाल, पूछा- बिहार सेंट्रल पूल के मकान में किस हैसियत...

अब बिहार में कटेंगे 57 लाख से ज्यादा लोगों के राशन कार्ड, सरकार ने शुरू की बड़ी कार्रवाई; ये रही...

उपेंद्र कुशवाहा को लग सकता है बड़ा झटका, BJP के संपर्क में ये 3 विधायक! RLM में अंतर्कलह के संकेत

मैथिली अकादमी को पुनः सक्रिय करने की उठी मांग, बिहार के BJP प्रदेश अध्यक्ष ने CM नीतीश को लिखा पत्र

"भिक्षुक अब बनाएंगे अगरबत्ती और जूते!जानिए कैसे भिक्षुकों को उद्यमी बना रही है बिहार सरकार की ये...

Holiday Cancelled: बिहार में रविवार और त्योहार की छुट्टियां रद्द, खुले रहेंगे सभी कार्यालय; सरकार...