Edited By Khushi, Updated: 05 Aug, 2024 12:30 PM
बिहार में जड़े जमाने के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नजर झारखंड पर भी है। वे आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारकर अपना दम दिखाने वाले हैं। दरअसल, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) सेक्युलर की...
रांची: बिहार में जड़े जमाने के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नजर झारखंड पर भी है। वे आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारकर अपना दम दिखाने वाले हैं। दरअसल, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) सेक्युलर की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रांची में संपन्न हुई। इस मीटिंग में देश के लगभग 12 से 13 राज्य के नेता शामिल हुए।
जीतन राम मांझी ने कहा कि अब हम सेकुलर जो है वह केवल बिहार की पार्टी नहीं रही बल्कि अब देश अस्तर की राष्ट्रीय स्तर की पार्टी हो गई है। बैठक में कई यहां मुद्दों पर बात हुई है जिसमें कुल 6 से 7 जो है रेगुलेशन कार्य करने की बैठक में पास किए गए। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का एक ही उद्देश्य है कि समाज में दो ही जाति के लोग होते हैं एक अमीर और दूसरे गरीब। हमारी पार्टी दलित व गरीबों के लिए बराबर काम करते हैं और बाबा भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि जब तक राजनीति रूपी चाबी गरीबों को नहीं मिलेगी तब तक विकास रूपी ताला नहीं खुलेगा। इसी के तहत हम लोगों की मान्यता है कि बड़ी संख्या में मजदूर जो है वह माइग्रेट करते हैं वह चाहे बिहार हो, उड़ीसा हो, झारखंड हो या बंगाल हो और दूसरे राज्यों में जाकर काम करते हैं, लेकिन जब चुनाव की बेला आई है तो यह वापस वोट करने नहीं आ पाए क्योंकि मजदूरी मिलती है तो समय नहीं मिलता है या किसी कारण से वह लौटकर नहीं आ पाते हैं।
जीतन राम मांझी ने कहा कि विधानसभा की अगर बात करें तो विधानसभा में 10 से 15000 मजदूर आ नहीं पाते हैं। अगर लोकसभा की बात करें तो यह संख्या 70 से 80 हजार हो जाती है और वह अगर वोट कास्ट करते हैं तो इससे हिंदुस्तानी आता मोर्चा सेकुलर के सेहत पर बहुत अच्छा असर पड़ता है। इसलिए हम लोगों ने आज निर्णय लिया है कि हम भारत सरकार और राज्य सरकार से मांग करेंगे कि जब भी मजदूर बाहर जाते हैं तो उनका रजिस्ट्रेशन हो। बिना रजिस्ट्रेशन वह नहीं जाए और जो बिना रजिस्ट्रेशन के जाते हैं तो उन पर कार्रवाई करें। जो लोग रजिस्ट्रेशन से जाते हैं तो हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार उन्हें अपनी व्यवस्था पर वोट देने के लिए राज्य लाए। वहीं हम पार्टी के संरक्षक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने ऐलान किया है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी लड़ेगी। अब यह कितने सीटों पर लड़ेगी और कैसे लड़ेगी, किस स्तर पर लड़ेगी इसका निर्णय आने वाले दिनों में पार्टी बताएगी।