Edited By Ramanjot, Updated: 01 Nov, 2025 01:02 PM

Muzaffarpur Road Accident दरअसल, यह हादसा जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के आदि गोपालपुर एनएच-57 के पास हुआ। बताया जा रहा है कि असम नंबर की एक लग्जरी कार दरभंगा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी, जिसमें कुल तीन लोग सवार थे। इसी दौरान कार अचानक अनियंत्रित...
Muzaffarpur Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां एक तेज रफ्तार कार अज्ञात वाहन से टक्कर के बाद पुल की रेलिंग से जा टकराई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
दरअसल, यह हादसा जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के आदि गोपालपुर एनएच-57 के पास हुआ। बताया जा रहा है कि असम नंबर की एक लग्जरी कार दरभंगा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी, जिसमें कुल तीन लोग सवार थे। इसी दौरान कार अचानक अनियंत्रित होकर पहले किसी अज्ञात वाहन से टकराई और फिर सड़क किनारे पुल की रेलिंग से जा भिड़ी। हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार का दरवाजा काटकर घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।