Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Sep, 2023 03:45 PM

बिहार में शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू है, लेकिन कानून का पालन करवाने वाली पुलिस खुद ही कानून की धज्जियां उड़ा रही है। ताजा मामला बक्सर जिले से सामने आ रहा है, जहां पर एक चौकीदार का शराब पीकर हंगामा करने का वीडियो सामने आया है। जिसमें खुलेआम देखा जा...
बक्सर: बिहार में शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू है, लेकिन कानून का पालन करवाने वाली पुलिस खुद ही कानून की धज्जियां उड़ा रही है। ताजा मामला बक्सर जिले से सामने आ रहा है, जहां पर एक चौकीदार का शराब पीकर हंगामा करने का वीडियो सामने आया है। जिसमें खुलेआम देखा जा सकता है कि किस कदर शराबबंदी का मखौल उड़ाया जा रहा है।

नशे में धुत चौकीदार ने किया हंगामा
बताया जा रहा है कि वीडियो रामदास राय डेरा ओपी थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत की है। चौकीदार मदन यादव इसी ओपी में तैनात है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि चौकीदार नशे की हालत में हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहा, जिसे एक आदमी द्वारा बार बार पकड़कर आगे जाने से रोक रहा है। वहींं, चौकीदार उसको भद्दी भद्दी गाली दे रहा है। इतना ही नहीं उसके साथ मारपीट भी कर रहा है।

शराब पीकर गाली गलौज और मारपीट कर रहा था चौकीदार
इस वीडियो के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, चौकीदार मदन यादव से अपने ही चाचा से जमीन को लेकर विवाद हुआ था। इसी बीच चौकीदार मदन राय शराब पीकर गाली गलौज और मारपीट कर रहा था। भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति ने यह वीडियो बना लिया था, जो अब वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं, इस वीडियो की पुष्टि रामदास राय ओपी के प्रभारी नमो नारायण राय ने भी की है, लेकिन उन्होंने अभी तक कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश में आगे की करवाई की जाएगी।
बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि सूबे में शराबबंदी के नाम पर पीठ थपथपाने वाले सुशासन बाबू के कर्मियों के द्वारा उनके इस अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाने पर शीर्ष पदों पर बैठे अधिकारियों द्वारा कार्यवाही कर शराबबंदी को सफल बनाने में सुशासन बाबू का साथ दिया जाता है या फिर उन्हें खुली छूट देते हुए सुशासन बाबू के चेहरे पर तमाचा जड़ने का कार्य किया जाता है।