कांवड़ यात्रा: CM योगी के आदेश पर BJP के सहयोगी दल भी उठा रहे सवाल, नीतीश की पार्टी जदयू ने भी जताई आपत्ति

Edited By Ramanjot, Updated: 19 Jul, 2024 03:12 PM

kanwar yatra bjp s allies are also raising questions on cm yogi s order

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा के दौरान खाने-पीने के दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया है। वहीं विपक्ष के साथ-साथ एनडीए के सहयोगी दल भी योगी के इस आदेश की आलोचना कर रहे हैं। एनडीए की हिस्सा जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी...

पटना:यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रियों के आस्था की शुचिता बनाये रखने के लिए नया आदेश जारी किया है। उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान खाने-पीने के दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया है। वहीं विपक्ष के साथ-साथ एनडीए के सहयोगी दल भी योगी के इस आदेश की आलोचना कर रहे हैं। एनडीए की हिस्सा जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने भी इस आदेश को गलत बताते हुए पुनर्विचार करने के लिए कहा है।

केसी त्यागी ने कहा, "इससे बड़ी यात्रा बिहार में निकलती है। वहां इस तरह का कोई आदेश नहीं है।   'सबका साथ-सबका-विकास- सबका विश्वास' वाली पीएम मोदी की जो भारतीय समाज और एनडीए के बारे व्याख्या है, उसमें ये लगाए गए प्रतिबंध, पीएम मोदी के इस व्याख्या के विरुद्ध हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस नियम पर पुनर्विचार हो तो अच्छा है। हम एनडीए को खुशहाल और मजबूत होते देखना चाहते हैं। 

जदयू नेता ने कहा कि पीएम मोदी की कीर्ति कम ना है।  इसलिए हम चाहते हैं कि यह नियम वापस हो...इस नियम पर समीक्षा होनी चाहिए। वहीं जेडीयू के अलावा बीजेपी के एक और सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक दल ने भी इस फैसले को गलत बताया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!