Edited By Ramanjot, Updated: 21 May, 2025 09:51 PM

बिहार के भोजपुर जिले में प्रेम प्रसंग का एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव में एक युवक को अपनी शादीशुदा भाभी से चोरी-छिपे मिलना भारी पड़ गया।
आरा: बिहार के भोजपुर जिले में प्रेम प्रसंग का एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव में एक युवक को अपनी शादीशुदा भाभी से चोरी-छिपे मिलना भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने युवक को रंगे हाथ पकड़कर जबरन उसकी शादी उसी महिला से करवा दी।
जानकारी के मुताबिक, देव चंदा गांव निवासी 24 वर्षीय दिलीप कुमार का प्रेम संबंध अपने ही मौसेरे भाई सोनू चौधरी की पत्नी रानी से था। रानी की शादी 27 फरवरी 2022 को हुई थी और वह ससुराल डीलिया लख गांव में रह रही थी, जहां दिलीप पहले से अपने ननिहाल में रह रहा था।
शादी के बाद परवान चढ़ा प्यार
शादी के शुरुआती कुछ महीने सामान्य रहे, लेकिन धीरे-धीरे रानी और दिलीप के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। जब भी रानी का पति बाहर होता, वह दिलीप को चोरी-छिपे बुला लिया करती थी। दो महीनों तक यह सिलसिला चलता रहा और दोनों के बीच गहरा रिश्ता बन गया।
पति ने पकड़ा, फिर भी नहीं टूटा रिश्ता
करीब छह महीने पहले रानी के पति सोनू ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया, जिससे परिवार में काफी तनाव पैदा हुआ। लेकिन दिलीप ने रानी से वादा किया कि वह उसे वैसा ही जीवन देगा जैसा एक पति देता है। इसके बाद रानी अपने मायके लौट गई और दिलीप उससे मिलने वहां भी जाने लगा।
ग्रामीणों ने पकड़ा, पंचायत ने सुनाया फैसला
मंगलवार रात दिलीप फिर से रानी से मिलने पहुंचा, लेकिन इस बार ग्रामीणों ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। पंचायत बुलाई गई और घंटों चली चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि दोनों की शादी करवा दी जाए।
हालांकि दिलीप शुरुआत में शादी के लिए तैयार नहीं था क्योंकि रानी को कानूनी रूप से तलाक नहीं मिला था। लेकिन रानी के पति सोनू ने साफ कर दिया कि वह अब उसे अपनाने को तैयार नहीं है और उसकी खुशी में ही अपनी खुशी समझता है।
शिव मंदिर में करवाई गई शादी, पंचायत की मौजूदगी में विदाई
गांव के शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के तहत दोनों की शादी करवाई गई। पंचायत ने रजामंदी पत्र तैयार कर सभी पक्षों को सौंपा और विवाह के बाद रानी को ससुराल विदा कर दिया गया।