Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Dec, 2025 06:44 PM

Madhubani News: बिहार के मधुबनी जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां पर खेत जोताई करने के क्रम में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के जयनगर...
Madhubani News: बिहार के मधुबनी जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां पर खेत जोताई करने के क्रम में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
खेत जुताई के क्रम में पलटा ट्रैक्टर
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी गांव की है। मृतक की पहचान दुल्लीपट्टी गांव के वार्ड नंबर 06 निवासी अमोद कुमार मंडल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को अमोद कुमार मंडल खेत में ट्रैक्टर से जुताई का काम कर रहा था, तभी अचानक ट्रैक्टर पलट गया और उसके नीचे दबने से चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही जयनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।