महागठबंधन सरकार का एक साल पूराः RJD-JDU ने तारीफों के बांधे पुल तो विपक्ष ने कही ये बड़ी बात

Edited By Nitika, Updated: 09 Aug, 2023 03:09 PM

mahagathbandhan government completes one year

आज बिहार में महागठबंधन सरकार का एक साल पूरा हो गया है। 2020 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने राजद की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था। हालांकि उस वक्त राजद सत्ता में नहीं आई लेकिन राजद को मौका 9 अगस्त...

 

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): आज बिहार में महागठबंधन सरकार का एक साल पूरा हो गया है। 2020 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने राजद की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था। हालांकि उस वक्त राजद सत्ता में नहीं आई लेकिन राजद को मौका 9 अगस्त 2022 को मिला। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद रोजगार देने के वादा पर तेजस्वी यादव ने अमल करते हुए पिछले एक साल में एक लाख 70 हजार शिक्षकों की बहाली के अलावा कई बड़ी बहाली की प्रक्रिया पूरी कर सरकार ने कैबिनेट मंजूरी दिला दी है। पुलिस विभाग में 75 हजार बहाली की स्वीकृति मिल चुकी है। योजना विकास विभाग, साइंस टेक्नोलॉजी विभाग सहित कई विभागों में 50,000 के आसपास पदों के बहाली होनी है, जो प्रक्रियाधीन है।

PunjabKesari

इसके अलावा महागठबंधन सरकार के मंत्रियों की तरफ से अपनी विभाग में बहाली की प्रक्रिया को लेकर कई घोषणाएं की गई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तेजस्वी यादव ने एक लाख 65 हजार की घोषणा तो की वही ग्रामीण विकास विभाग में 10000, स्वास्थ्य विभाग सहित राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 10000, पंचायती राज विभाग में 1750 बहाली होने की घोषणा की गई। सरकार ने अब तक इतने लोगों को दिया नियुक्ति पत्र वहीं सरकार ने अब तक पुलिस विभाग में- 10459, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 9469, जल संसाधन विभाग में- 4325, पशुपालन विभाग में- 1006, अल्पसंख्यक विभाग में- 477, शिक्षा विभाग में- 183, वन पर्यावरण विभाग में- 530, नगर विकास विभाग में-53 साइंस एवं टेक्नोलॉजी विभाग में- 31 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया। अब ऐसे में सरकार एक साल में इतने लोगों की बहाली की प्रक्रिया को लेकर खुद पीठ थपथपाना शुरु कर दिया है।

PunjabKesari

हम लोग लगातार हर क्षेत्र में कर रहे कामः जदयू
जदयू प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार का एक साल का समय हो गया। हम लोग लगातार काम कर रहे हैं। हर क्षेत्र में काम हो रहा है। चाहे युवाओं को सरकारी नौकरी देने के क्षेत्र में हो या फिर पुल पुलिया सड़क के अलावा जाति जनगणना पर भी सरकार काम कर रही है। नीतीश-तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार ने पूरा किया अपना कमिटमेंट राजद के विधायक रणविजय साहु ने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार ने अपना कमिटमेंट पूरा किया है। 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम जारी है। सभी सेक्टर में बहालियां निकल रही हैं। सड़क सहित अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर के काम हुए हैं। पूरे बिहार में जितना विकास इस साल हुआ, उतना पहले नहीं हुआ। भाजपा के लोग हताश है।

PunjabKesari

एक साल पूरा होने पर नेता प्रतिपक्ष ने कही ये बात
महागठबंधन की सरकार के एक साल पूरा होने पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ये सरकार तो एक दूसरे को ठगने वाली है। एक प्रधानमंत्री बनाने का और दूसरी पार्टी मुख्यमंत्री बनाने का सपना दिखाकर चलती रही, भ्रष्टाचार चरम पर रहा। जब राजनीतिक स्थिरता होती है, तब अपराध चरम पर पहुंचता है, बिहार में भी यही हुआ। विकास ठहर गया है। यह सरकार अपनी लीक से हट गई है। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस खत्म है। न्याय के साथ विकास दिख ही नहीं रहा। मृतावस्था में सरकार पड़ी है। एक दूसरे की कुर्सी खींचने में वे लगी हैं। उन्होंने कहा कि जो भी रोजगार सृजन हुआ, वह एनडीए की सरकार में हुआ। भाई-भतीजावाद को बढ़ाने वाली सरकार है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!