Edited By Ramanjot, Updated: 19 Sep, 2020 11:17 AM

बिहार में शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र में अपराधियों ने जनता दल यूनाईटेड (जदयू) विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन की गाड़ी पर हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
शिवहरः बिहार में शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र में अपराधियों ने जनता दल यूनाईटेड (जदयू) विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन की गाड़ी पर हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
शिवहर (सदर) के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार ने शनिवार को बताया कि विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन शुक्रवार की रात मेंसौढ़ा गांव निवासी मोहम्मद इरशाद के घर भोज खाकर लौट रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला बोल दिया। चालक की कुशलता से विधायक बाल-बाल बच गए हालांकि उनके वाहन को नुकसान पहुंचा।
पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में जदयू विधायक ने स्थानीय थाने में 25 ज्ञात और 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल अन्य सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।