तिलक चढ़ने की खुशी में दूल्हे ने की हर्ष फायरिंग...गोली लगने से मां की गई जान; बचने के लिए जला डाला शव

Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Jun, 2023 02:34 PM

mother died due to groom s bullet

बिहार के भोजपुर जिले में बेटे के तिलक समारोह में हुई हर्ष फायरिंग के दौरान मां की गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसी और ने नहीं बल्कि बेटे ने ही तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की थी। दरअसल, तिलक चढ़ने की खुशी में बेटा खुद हर्ष फायरिंग...

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में बेटे के तिलक समारोह में हुई हर्ष फायरिंग के दौरान मां की गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसी और ने नहीं बल्कि बेटे ने ही तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की थी। दरअसल, तिलक चढ़ने की खुशी में बेटा खुद हर्ष फायरिंग कर रहा था। इसी बीच आंगन में बैठी उसकी मां को गोली लग गई। इतना ही नहीं परिजनों ने मौत के बाद पुलिस से बचने के लिए शव को जला दिया।

PunjabKesari

हर्ष फायरिंग करने के दौरान लगी गोली
जानकारी के मुताबिक,  मामला संदेश थाना क्षेत्र के डेहरी गांव का है। मृतका की पहचान डेहरी गांव की तारामुनि कुंवर (70) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात तारामुनि कुंवर के बेटे बजरंगी कुमार का तिलक रोहतास जिला के शंकरपुर गांव निवासी वकील यादव के घर से आया था। आंगन में तिलक समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। समारोह के दौरान उनकी मां तारामुनी कुंवर आंगन में बैठी हुई थी। इसी खुशी में बेटा बजरंगी कुमार हर्ष फायरिंग कर रहा था। इस दौरान आंगन में बैठी उसकी मां को गोली लग गई। उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए पहले आरा सदर अस्पताल  लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया था। वहीं, उनकी इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई।

PunjabKesari

दूल्हे को किया गया गिरफ्तार
इधर, घटना के बाद पुलिस ने एफआई दर्ज कर एक विशेष टीम का गठन किया। इसके बाद जांच में पाया गया कि मृतका के बेटे ने ही फायरिंग की थी, जिससे गोली लगने से उसकी मां की मौत हो गई। परिवार वाले पुलिस को गुमराह कर रहे थे। वह पुलिस को करंट का झटका लगने की बात बता रहे थे। एसपी प्रमोद कुमार गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!