Edited By Swati Sharma, Updated: 19 Jul, 2023 06:29 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर अपनी नाराजगी की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि ‘‘बहुत अच्छी बैठक हुई है, सभी मिलजुल कर एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे।' विपक्षी एकता से एनडीए घबरा गई है। हम लोगों का जब विपक्षी...
नालंदाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर अपनी नाराजगी की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि ‘‘बहुत अच्छी बैठक हुई है, सभी मिलजुल कर एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे।'' विपक्षी एकता से एनडीए घबरा गई है। हम लोगों का जब विपक्षी एकता का कार्यक्रम शुरू हुआ, उसके बाद जाकर एनडीए ने अपने नेताओं के साथ बैठक करना शुरू किया हैं।
"हम लोग महागठबंधन पूरी तौर पर एक साथ"
दरअसल, मधुमास मेले को लेकर नालंदा जिले के राजगीर में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद वही पत्रकारों ने पूछा कि शायद आप बेगलुरू में हुई विपक्षी एकता की बैठक से नाराज होकर आ गए है। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमें राजगीर का आज का प्रोग्राम में आना बहुत जरूरी था, इसलिए मुझे आना पड़ा। हम लोग महागठबंधन पूरी तौर पर एक साथ हैं और देश हित में काम करेंगे। उन्होंने कहा 2024 में महागठबंधन का बहुत अच्छा रिजल्ट होने वाला है। हम लोगों की ताकत को देखते हुए एनडीए की हालत खराब हो गई है। 2024 में हम लोग चुनाव जीत रहे हैं। उसके बाद पत्रकारों को आजादी मिलेगी और पत्रकार आजाद होकर कुछ भी लिख सकेंगे।
"कुछ लोग पुजारी बनकर समाज में भ्रम फैलाने का काम कर रहे"
नीतीश कुमार ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ लोग पुजारी बनकर समाज में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। राजगीर के पुजारियों से नीतीश ने आग्रह किया कि ऐसे पुजारियों से आप लोग सावधान रहें और ध्यान रखे।