Bihar Exit Poll 2025: RJD, JDU या BJP — इस बार कौन बनेगी सबसे बड़ी पार्टी? नतीजों से पहले सियासी हलचल तेज!

Edited By Ramanjot, Updated: 12 Nov, 2025 06:28 AM

nda vs mahagathbandhan bihar

राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरण में मतदान संपन्न हो चुका है और ऐसे में विभिन्न सर्वेक्षण एजेंसियों ने पहले संकेत दिए हैं कि MATRIZE IANS के एग्जिट पोल के अनुसार

Bihar Exit Poll 2025: राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरण में मतदान संपन्न हो चुका है और ऐसे में विभिन्न सर्वेक्षण एजेंसियों ने पहले संकेत दिए हैं कि MATRIZE IANS के एग्जिट पोल के अनुसार National Democratic Alliance (एनडीए) फिर से सरकार बनाने जा रही है। इस पोल में एनडीए को 147–167 सीटें मिलने का अनुमान है। 

एनडीए के घटक दलों की अनुमानित सीटें

  • Bharatiya Janata Party (बीजेपी): अनुमानित 65–73 सीटें
  • Janata Dal (United) (जेडीयू): अनुमानित 67–75 सीटें
  • Lok Janshakti Party (Ram Vilas) (एलजेपी-(आर)): अनुमानित 7–9 सीटें
  • Hindustani Awam Morcha (हम): अनुमानित 4–5 सीटें
  • Rashtriya Lok Manch (आरएलएम): अनुमानित 1–2 सीटें

विपक्षी खेमे में Mahagathbandhan को कितना मिल सकता है?

वहीं इस एग्जिट पोल के अनुसार महागठबंधन को 70–90 सीटों के दायरे में रहने का अनुमान है।

  • Rashtriya Janata Dal (आरजेडी): लगभग 53–58 सीटें
  • Indian National Congress (कांग्रेस): लगभग 10–12 सीटें
  • वीआईपी: अनुमानित 1–4 सीटें
  • लेफ्ट पार्टियाँ: अनुमानित 9–14 सीटें

बहुमत का जादुई आंकड़ा

बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से सरकार बनाने के लिए 122 सीटें आवश्यक हैं। इस फलक पर एनडीए को अनुमानित 147–167 सीटें मिलने का अनुमान है, जो इसे स्पष्ट बहुमत की ओर ले जाता है। 

मतदान की तस्वीर

  • प्रथम चरण में 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें औसतन लगभग 65.08% वोटिंग दर्ज हुई।
  • दूसरे चरण में 11 नवंबर को 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ, जिसमें लगभग 68.42% वोटिंग हुई।

ध्यान रहे एग्जिट पोल अंतिम परिणाम नहीं

जहाँ एग्जिट पोल्स एक दिशा संकेत देते हैं, वहीं अंतिम परिणाम अक्सर इनसे अलग भी आ सकते हैं। इसलिए ये आंकड़े पूर्वानुमान मात्र हैं — अंतिम सत्य 14 नवंबर को घोषित करेंगे परिणाम। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!