नीतीश ने भारतीय बैडमिंटन टीम को थॉमस कप जीतने पर दी बधाई, कहा- इससे आगामी खिलाड़ी होंगे प्रेरित
Edited By Ramanjot, Updated: 16 May, 2022 11:51 AM

मुख्यमंत्री ने रविवार को अपने शुभकामना संदेश में कहा कि भारत की पुरूष बैडमिंटन टीम ने फाइनल में इंडोनेशिया की मजबूत टीम को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। अपने अथक प्रयास एवं कड़ी मेहनत भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने...
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत की पुरूष बैडमिंटन टीम को थॉमस कप जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।
मुख्यमंत्री ने रविवार को अपने शुभकामना संदेश में कहा कि भारत की पुरूष बैडमिंटन टीम ने फाइनल में इंडोनेशिया की मजबूत टीम को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। अपने अथक प्रयास एवं कड़ी मेहनत भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने थॉमस कप का फाइनल जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। नीतीश कुमार ने कहा कि यह जीत कई आगामी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।