Edited By Swati Sharma, Updated: 23 Jul, 2023 01:29 PM

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना पहुंचे। चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पर बयान देते हुए कहा एनडीए में लोजपा (रामविलास ) है, औपचारिक घोषणा की है। वहीं, नीतीश सरकार को सवाल के घेरे में लेते हुए चिराग ने कहा कि नीतीश...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना पहुंचे। चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पर बयान देते हुए कहा एनडीए में लोजपा (रामविलास ) है, औपचारिक घोषणा की है। वहीं, नीतीश सरकार को सवाल के घेरे में लेते हुए चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार जिस तरीके से चल रही है। वह एक तानाशाही जैसी सरकार चल रही है।
"2024 और 2025 के चुनाव को लेकर रूपरेखा की गई तैयार"
चिराग पासवान ने कहा कि हर बार मैंने कहा चुनाव के समय ये फैसला लिया जाएगा, लेकिन जिस तरीके से बीजेपी के शीर्ष नेताओं के द्वारा लोजपा (रामविलास) से संपर्क साधा गया, नित्यानंद राय की मुझसे कई मुलाकात हुई जिसको सम्मान दिया गया। उसके बाद अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात हुई। इन तमाम मुलाकातों में ना सिर्फ लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की जो जो चिंताएं थी, उसको सम्मान दिया गया।बल्कि आने वाले 2024 और 2025 के चुनाव को लेकर भी रूपरेखा गठबंधन की तैयार हुई। वहीं केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के हाजीपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि दोनों पार्टी एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं। आने वाले समय में हम लोग मिलजुल कर बात कर लेंगे। उसके बाद आगे देखा जाएगा।
"हम लोग बहुत आगे निकल गए हैं"
चिराग पासवान ने कहा कि आप गठबंधन के भीतर जाए, वहां पर अगर कोई आप से बातचीत करता है तो वहां पर आप अपनी चिंताओं को रखें। चिराग पासवान ने कहा मैं बार-बार इस बात को कह रहा हूं कि हम लोग बहुत आगे निकल गए हैं। उनके बारे में 2 से ढाई सालों में मैंने कभी कोई टिप्पणी नहीं की और ना मैं आज करूंगा। चिराग पासवान ने कहा मेरी कोई घर ,परिवार और व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। चिराग पासवान ने कहा मुझे इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।