BJP को छोड़ क्यों अलग हुए नीतीश? जायसवाल ने बताई वजह; जदयू ने किया पलटवार

Edited By Ramanjot, Updated: 14 Aug, 2022 04:41 PM

nitish wanted to protect the nexus between officials and pfi bjp

भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने यह भी आरोप लगाया कि ये अधिकारी ‘‘राष्ट्रीय जनता दल के प्रति सहानुभूति रखते हैं' और वह (राजद) ‘‘उन्हें बचाने के लिए संभवत: हरसंभव प्रयास करेगा।' राजद महागठबंधन में संख्या के लिहाज से सबसे बड़ा घटक है।

पटनाः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रुख में बदलाव के लिए राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों और इस्लामी चरमपंथी संगठनों पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) एवं सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के बीच ‘‘साठगांठ'' को शनिवार को जिम्मेदार ठहराया। 

राजद के प्रति सहानुभूति रखते हैं ये अधिकारीः जायसवाल
भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने यह भी आरोप लगाया कि ये अधिकारी ‘‘राष्ट्रीय जनता दल के प्रति सहानुभूति रखते हैं'' और वह (राजद) ‘‘उन्हें बचाने के लिए संभवत: हरसंभव प्रयास करेगा।'' राजद महागठबंधन में संख्या के लिहाज से सबसे बड़ा घटक है। उन्होंने कहा, ‘‘एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) ने बिहार में पीएफआई और एसडीपीआई के आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और इनके कई वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। भाजपा, राष्ट्रीय हित में कार्य करते हुए उन्हें बचाने की कोशिश नहीं करती, लेकिन इससे नीतीश कुमार नाराज हो गए। उन्हें वोट बैंक की चिंता है।'' 

जदयू ने किया पलटवार 
जायसवाल के आरोपों पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, ‘‘इस तरह के बयान मानसिक असंतुलन की शुरुआत का संकेत देते हैं। किसी अन्य दल को भाजपा को दिल्ली में गद्दी से उतारकर सरकार बनाने दीजिए। इसके बाद सभी पार्टी नेता मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में नजर आएंगे।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!