Edited By Ramanjot, Updated: 19 Mar, 2022 03:39 PM

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन व्यक्ति छपरा से मशरक होते हुए राजापट्टी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान मशरक थाना क्षेत्र के राज्य राजमार्ग-90 पर चरिहारा गांव के समीप सामने से आ रहे पिकअप वैन से बाइक अनियंत्रित होकर...
छपराः बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के मशरक-राजापट्टी राज्य राजमार्ग-90 पर चरिहारा गांव के निकट एक पिकअप और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन व्यक्ति छपरा से मशरक होते हुए राजापट्टी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान मशरक थाना क्षेत्र के राज्य राजमार्ग-90 पर चरिहारा गांव के समीप सामने से आ रहे पिकअप वैन से बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। मृतक की पहचान मोतिहारी निवासी के रूप में की गई है।