Edited By Harman, Updated: 02 Sep, 2024 03:27 PM
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे गंदी राजनीति कर रहे हैं और जनता की भलाई से उनका कोई सरोकार नहीं है।
पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे गंदी राजनीति कर रहे हैं और जनता की भलाई से उनका कोई सरोकार नहीं है।
"उनका मकसद सिर्फ अपने राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति करना है"
एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विपक्षी पार्टियां सिर्फ गंदी राजनीति करने में लगी हुई हैं और उनका उद्देश्य केवल राजनीतिक फायदे के लिए माहौल को खराब करना है। उनका मकसद सिर्फ अपने राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति करना है। उपमुख्यमंत्री ने विपक्षी नेताओं की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे जनहित के मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय, सरकार के हर कदम का विरोध करने में लगे हैं, चाहे वह कितना भी जनहितकारी क्यों न हो।
"हमारी सरकार की प्राथमिकता बिहार की जनता की भलाई है"
सिन्हा ने यह भी कहा कि सरकार जनता के हित में काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार की प्राथमिकता बिहार की जनता की भलाई है, और हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि राज्य का विकास हो और सभी नागरिकों को सुविधाएं मिलें।'