Edited By Harman, Updated: 29 Nov, 2024 09:58 AM
बिहार की राजधानी पटना में अगले साल से मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएग। राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विधानसभा में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त 2025 से लोगों को मेट्रो सेवा मिलने लगेगी।
पटना: बिहार की राजधानी पटना में अगले साल से मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएग। राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विधानसभा में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त 2025 से लोगों को मेट्रो सेवा मिलने लगेगी। उन्होंने यह घोषणा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 32,506 करोड़ रुपये के दूसरे अनुपूरक बजट को पेश करते हुए की।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, 32,506 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट का उपयोग राज्य में केंद्र और बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन में किया जाएगा। इस राशि से पटना मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण को पूरा कर लिया जाएग। पटना मेट्रो का अगले साल स्वतंत्रता दिवस से परिचालन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कैमूर जिले में पर्यटक केंद्र के विकास सहित पर्यटन विभाग से संबंधित कई परियोजनाओं के विकास के लिए भी इस खजाने का उपयोग किया जाएगा।
इसके अलावा दूसरे अनुपूरक बजट में सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, और पीएम श्री योजना सहित अन्य योजनाओं के लिए भी फंड का प्रावधान किया गया है। यह बजट राज्य में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास के लिए भी उपयोग किया जाएगा। विधानसभा ने विपक्षी सदस्यों की अनुपस्थिति में 2023-24 वित्त वर्ष के लिए दूसरा अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। विपक्ष ने समाज कल्याण विभाग की योजनाओं में अनियमितताओं को लेकर सदन से वाकआउट किया था।