Edited By Ramanjot, Updated: 23 Apr, 2025 09:31 PM

राजधानी पटना के पॉश इलाके हरि निवास कॉम्प्लेक्स में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बिहार पुलिस, बंगाल एसटीएफ और बिहार एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक मोबाइल दुकान पर बड़ी कार्रवाई की।
पटना: राजधानी पटना के पॉश इलाके हरि निवास कॉम्प्लेक्स में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बिहार पुलिस, बंगाल एसटीएफ और बिहार एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक मोबाइल दुकान पर बड़ी कार्रवाई की। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने 1.33 करोड़ रुपये मूल्य के चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए, साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया।
यह कार्रवाई पश्चिम बंगाल में दर्ज एक बड़े मोबाइल चोरी मामले से जुड़ी थी, जिसमें ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के कंटेनर से करोड़ों रुपये के मोबाइल फोन चोरी कर लिए गए थे। जब इन मोबाइल फोनों की डिजिटल ट्रैकिंग के ज़रिए उनकी लोकेशन पटना में पाई गई, तब बंगाल एसटीएफ ने बिहार पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की योजना बनाई।
संयुक्त टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित 'सगुण इंटरप्राइजेज' नामक दुकान में छापा मारा और चोरी गए दर्जनों महंगे मोबाइल फोन बरामद किए। वहीं मौके से पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और गोपनीयता के साथ हुई कार्रवाई
छापेमारी के दौरान हरि निवास कॉम्प्लेक्स को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। एसटीएफ जवानों ने पूरी सतर्कता के साथ दुकान पर धावा बोला और संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए मोबाइल फोन की पहचान चोरी हुए उपकरणों के तौर पर की गई है।
दुकान को सील, नेटवर्क का पता लगाने में जुटी टीम
घटना की पुष्टि डीएसपी विधि-व्यवस्था-1 ने की है। उन्होंने बताया कि पूरी कार्रवाई पूर्व नियोजित और सटीक रणनीति के तहत की गई। फिलहाल दुकान को सील कर दिया गया है और पूछताछ के जरिए पूरे रैकेट का खुलासा करने की कोशिश की जा रही है।