Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Jun, 2023 12:50 PM

Bihar Politics: चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने बिहार भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज बिहार में बीजेपी कुछ नहीं है। आज बीजेपी की हालत ऐसी है कि बीजेपी की कमान बिहार में ऐसे व्यक्ति के पास है, जिनके पिता जी पहले...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने बिहार भाजपा पर (Bihar Politics) हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी कुछ नहीं है। आज बीजेपी की हालत ऐसी है कि बीजेपी की कमान बिहार में ऐसे व्यक्ति के पास है, जिनके पिता जी पहले लालू, फिर नीतीश और उसके बाद मांझी के मंत्री थे।
यह भी पढे़ेंः- PFI फुलवारीशरीफ साजिश मामलाः NIA ने तीन राज्यों में 25 स्थानों पर की छापेमारी, 17.50 लाख रुपए नकदी बरामद
"बिहार में भाजपा अभी नेता खोज रही"
प्रशांत किशोर ने कहा कि आजकल उनका बेटा ( सम्राट चौधरी) बीजेपी का उद्धार करने निकला है। उन्होंने कहा कि 30 सालों में बिहार में जितने लोग विधायक और सांसद बने हैं, चाहे वह जिस भी दल से बने हो वो पूरे बिहार में कुल 1200 से 1500 परिवार के लोग यहां विधायक-सांसद बने हैं। भाजपा को भी बिहार में कोई नया आदमी नहीं मिल रहा है, उनको भी वही व्यक्ति मिला है जिनके बाप-दादा पहले किसी और दल में थे, बिहार में भाजपा अभी नेता खोज ही रही है।
यह भी पढे़ेंः- Shahnawaz ने की मुसलमानों के बारे में Rahul Gandhi की टिप्पणियों की आलोचना
"भाजपा के किसी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं"
पीके ने कहा कि प्रधानमंत्री के चेहरे पर जो वोट मिलता है, बस वही वोट भाजपा को मिल रहा है। बिहार में भाजपा के किसी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं है। बिहार में जिस दल की हवा उड़ती है, सब नेता उसी में आ जाते हैं।