लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां तेजः राज्यस्तरीय EVM - VVPAT कार्यशाला का किया गया आयोजन

Edited By Ajay kumar, Updated: 29 Sep, 2023 07:58 PM

preparations for lok sabha elections 2024 state level evm  vvpat organized

आज दिनांक 29.09.2023 को आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों के आलोक में राज्यस्तरीय ईवीएम-वीवीपीएटी (EVM - VVPAT) कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी एवम् FLC...

पटनाः आज दिनांक 29.09.2023 को आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों के आलोक में राज्यस्तरीय ईवीएम-वीवीपीएटी (EVM - VVPAT) कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी एवम् FLC (प्रथम स्तरीय जांच-First Level Checking) सुपरवाइजर ने प्रतिभागिता की।

PunjabKesari

कार्यशाला के प्रारंभ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने EVM एवं वीवीपीएटी से संबंधित आवश्यक प्रोटोकॉल की जानकारी सभी प्रतिभागियों के साथ साझा की एवं प्रभावी EVM मैनेजमेंट को निर्वाचन कार्यो की सफलता के लिए सबसे आवश्यक बिंदु बताया। इसके उपरांत EVM के राज्य नोडल पदाधिकारी धीरज कुमार तथा उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने EVM से संबंधित एडमिनिस्ट्रेटिव सेफगार्ड तथा एफएलसी प्रक्रिया के बारे में तकनीकी जानकारी को प्रस्तुत किया। EVM का निर्माण करने वाली सरकारी कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद के उपमहाप्रबंधक प्रकाश चंद्र मंडल के नेतृत्व में सभी प्रतिभागियों को EVM का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

PunjabKesari

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समेत कई अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर निर्वाचन विभाग के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार साहू, भारत निर्वाचन आयोग के अवर सचिव ओ. पी. साहनी, तमिल नाडू के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-ईवीएम नोडल पदाधिकारी वी. श्रीधर उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!