बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर RJD का हमला, कहा- बिहार में BJP-JDU का चौपट राज

Edited By Nitika, Updated: 14 Aug, 2024 11:54 AM

rjd attacks on the increasing criminal incidents in bihar

बिहार में अपराधी बेखौफ होकर हत्या लूटपाट व अपहरण की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अब इन्हीं आपराधिक घटनाओं को मुद्दा बनाकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव डबल इंजन सरकार पर लगातार हमलावर है।

पटनाः बिहार में अपराधी बेखौफ होकर हत्या लूटपाट व अपहरण की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अब इन्हीं आपराधिक घटनाओं को मुद्दा बनाकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव डबल इंजन सरकार पर लगातार हमलावर है।

लालू का डबल इंजन सरकार पर कटाक्ष
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पिछले दो हफ्तों में हुई आपराधिक घटनाओं के बारे में बताया है। वीडियो शेयर करते हुए लालू यादव ने लिखा कि बिहार में बढ़ते अपराध के कारण चीख-पुकार मची है, ऐसा है बिहार में बीजेपी और जेडीयू का चौपट राज।

बिहार में अपराध से मची चीख-पुकार
ऐसा है बिहार में भाजपा-जदयू का चौपट राज#Bihar #Crime #NDA pic.twitter.com/qzW5O7X9xK

— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 13, 2024


तेजस्वी ने भी कसा तंज
वहीं इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपने एक्स हैंडल पर क्राइम बुलेटिन जारी कर बिहार सरकार पर तंज कसा। तेजस्वी ने आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए लिखा कि बिहार में अपराधियों की बहार है। शासन-प्रशासन रिश्वतखोरी, लूट और भ्रष्टाचार में मस्त और व्यस्त तथा सत्ता संरक्षित अपराधी लूट, दुष्कर्म व निर्दोष लोगों की हत्या करने में मदमस्त है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!