Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Dec, 2024 04:55 PM
जनता दल यूनाइटेड के नेता गुलाम रसूल बलियावी के हालिया बयान पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अहमद ने बलियावी के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए उनसे मुसलमानों से माफी की मांग की है। एजाज अहमद ने कहा कि बलियावी...
पटना: जनता दल यूनाइटेड के नेता गुलाम रसूल बलियावी के हालिया बयान पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अहमद ने बलियावी के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए उनसे मुसलमानों से माफी की मांग की है।
'बलियावी का वक्तव्य न केवल समाज को बांटने वाला है, बल्कि...'
एजाज अहमद ने कहा कि बलियावी का वक्तव्य न केवल समाज को बांटने वाला है, बल्कि यह अल्पसंख्यक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला भी है। उन्होंने आरोप लगाया कि बलियावी जैसे बयान जेडीयू की असली सोच को उजागर करते हैं। आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि मुसलमानों ने हमेशा भाईचारे और समरसता के लिए काम किया है, और ऐसे बयान उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास है। उन्होंने जेडीयू नेतृत्व से भी अपील की है कि वे अपने नेता को इस तरह के बयान देने से रोकें और उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएं।
गौरतलब है कि गुलाम रसूल बलियावी के बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में हंगामा मचा हुआ है, और विपक्षी दल इसे लेकर सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं।