Edited By Ramanjot, Updated: 13 May, 2025 10:44 AM

देश की रक्षा करते हुए ऑपरेशन सिंदूर में अपने प्राण न्योछावर करने वाले बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को राज्य सरकार की ओर से श्रद्धांजलि दी गई है।
पटना:देश की रक्षा करते हुए ऑपरेशन सिंदूर में अपने प्राण न्योछावर करने वाले बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को राज्य सरकार की ओर से श्रद्धांजलि दी गई है। उनके परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 29 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही राज्य सरकार की ओर से 21 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता भी दी जाएगी। इस प्रकार शहीद के परिवार को कुल 50 लाख रुपए की मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम खुद शहीद के घर जाकर परिजनों से मुलाकात करेंगे और उन्हें इस कठिन समय में सांत्वना देंगे। यह पहल राज्य सरकार की ओर से वीर सपूतों के सम्मान और उनके परिवारों के प्रति कर्तव्यबोध को दर्शाती है।
शहीद मो. इम्तियाज ने जिस जज्बे और साहस के साथ देश की सेवा की, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। मुख्यमंत्री की यह सहायता न केवल आर्थिक सहयोग है, बल्कि यह एक सम्मान की भावना भी है जो राष्ट्र अपने वीर सपूतों को देता है।