Edited By Ramanjot, Updated: 22 Jul, 2024 05:36 PM
पूर्व मंत्री सह राजद नेता आलोक मेहता ने कहा कि यह खेदजनक बात है। बिहार के जनता के साथ धोखा है। नीतीश कुमार जी बिहार की जनता का ख्याल रखते हैं और उनके भावना के अनुरूप रहना चाहते है तो उन्हें इस्तीफा देकर बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग करनी...
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में केंद्र सरकार की तरफ से जवाब देते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है। इसपर पूर्व मंत्री सह राजद नेता आलोक मेहता ने कहा कि यह खेदजनक बात है। बिहार के जनता के साथ धोखा है। नीतीश कुमार जी बिहार की जनता का ख्याल रखते हैं और उनके भावना के अनुरूप रहना चाहते है तो उन्हें इस्तीफा देकर बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग करनी चाहिए। इसमें हमलोग भी उनका साथ देंगे।
उधर, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के कांवड़ रूट पर नेम प्लेट लगाने के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी है और कहा है कि दुकानदारों को पहचान बताने की जरूरत नहीं है। इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजद नेता आलोक मेहता ने कहा कि मैं सुप्रीम का सम्मान करता हूं। मुझे आशा है सुप्रीम कोर्ट से कि देश मे जहां भी प्रजातांत्रिक मूल्यों की हत्या होगी वहां सुप्रीम कोर्ट संज्ञान लेगा और उचित निर्णय लेगा। इस निर्णय से आम जनता को राहत मिली है और गंगा जमुना तहजीब को बल मिला है।