Edited By Ramanjot, Updated: 13 Jul, 2024 10:57 AM

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रूपौली विधानसभा उपचुनाव में शनिवार को जारी मतगणना में दूसरे राउंड की समाप्ति के बाद जदयू के कलाधर मंडल 12132 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय शंकर सिंह से 5559 मतों की अंतर से आगे हैं। सिंह को 6573 वोट मिले...
पटना: बिहार के पूर्णिया जिले में रुपौली विधानसभा उपचुनाव में दूसरे दौर की मतगणना के बाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कलाधर मंडल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय शंकर सिंह से 5559 मतों की अंतर से आगे चल रहे हैं।
बीमा भारती 6365 मतों के साथ तीसरे स्थान पर
चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रूपौली विधानसभा उपचुनाव में शनिवार को जारी मतगणना में दूसरे राउंड की समाप्ति के बाद जदयू के कलाधर मंडल 12132 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय शंकर सिंह से 5559 मतों की अंतर से आगे हैं। सिंह को 6573 वोट मिले हैं। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक बीमा भारती 6365 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर हैं।
गौरतलब है कि हाल में संपन्न लोकसभा का चुनाव राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर लड़ने के लिए रूपौली की तत्कालीन विधायक बीमा भारती ने जनता दल यूनाइटेड और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके कारण रिक्त हुई इस सीट पर उप चुनाव कराया गया है। इस चुनाव में राजद ने भारती को और जदयू ने कालाधार मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है। इनके अलावा नौ अन्य प्रत्याशियों ने भी चुनाव लड़ा है।