Edited By Nitika, Updated: 30 Jul, 2023 04:05 PM

बिहार की राजधानी पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में अति पिछड़ा जाति का मिशन 2024-2025 समारोह मनाया गया। इस मौके पर अति पिछड़ी जाति से आने वाले कई जाति के लोग समारोह में शामिल हुए।
पटनाः बिहार की राजधानी पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में अति पिछड़ा जाति का मिशन 2024-2025 समारोह मनाया गया। इस मौके पर अति पिछड़ी जाति से आने वाले कई जाति के लोग समारोह में शामिल हुए।
लोजपा रामविलास गुट के सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा कि "बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट" के नारों के साथ आज अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक हुई और कई ऐसे संगठन है, जो बैठकों का दौर शुरु कर चुके हैं। इसमें 2024-2025 में होने वाले चुनाव के लिए क्या-क्या रणनीति है, इस पर चर्चा होती है। अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक में वादा किया गया है कि अति पिछड़े वर्ग से आने वाले जातियों को उनके हक दिलवाने का काम किया जाएगा। इनकी इतनी बड़ी संख्या होने के बाद भी इनको हक नहीं मिलता इनके वोट से चुनाव जीते जाते हैं लेकिन इनके साथ किए गए वादों को पूरा नहीं किया जाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इनकी एकता को हमेशा जातियों में बांटने का काम किया है। उनकी जातियों को एक दूसरे से लड़ाने का काम नीतीश कुमार करते हैं लेकिन उनकी जमात की बात नहीं करते।
वहीं चिराग पासवान ने कहा कि लगभग 128 जाति के लोग यहां पहुंचे थे और उन्होंने अपनी पीड़ा सबके सामने रखा। 2025 में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह जनता तय करेगी लेकिन 2025 में सरकार का हिस्सा बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के नारों के साथ हम लोग बनेंगे, यह बात तय हैं। मुख्यमंत्री की पार्टी जदयू तीसरे नंबर की पार्टी है और जो भी विधायक चुनाव जीते, उन्होंने जनादेश का अपमान किया है।