Edited By Nitika, Updated: 09 Mar, 2023 03:46 PM

नागालैंड में जदयू के जीते हुए उम्मीदवार ने ऐलान करते हुए कहा कि वो अब भाजपा का समर्थन करेंग। इस पर जदयू ने कड़ा एक्शन ले लिया और अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान सामने आया है।
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): नागालैंड में जदयू के जीते हुए उम्मीदवार ने ऐलान करते हुए कहा कि वो अब भाजपा का समर्थन करेंग। इस पर जदयू ने कड़ा एक्शन ले लिया और अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान सामने आया है।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नागालैंड में विधायक के द्वारा भाजपा को समर्थन देने के मामले पर साफ कहा कि यह घोर निंदनीय है, पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। यही वजह है कि जनता दल यूनाइटेड ने फैसला लिया कि नागालैंड वाले मामले पर तुरंत पूरे संगठन को ही बर्खास्त कर दिया गया है।
वहीं ललन सिंह ने कहा कि बिना हम लोगों के सहमति के नागालैंड के प्रदेश अध्यक्ष एवं जीते हुए विधायकों ने अपना समर्थन भाजपा को दिया, जो घोर अनुसानहीनता है। हमारी पार्टी का साफ मानना है कि हम भाजपा को समर्थन नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी दूसरी जगह हमारे जीते हुए विधायकों को भाजपा ने शामिल करवा लिया था। इतना ही नहीं मणिपुर और अरुणाचल में भी ऐसा हो चुका है।