Edited By Nitika, Updated: 01 Jul, 2023 08:53 AM

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नीत सरकार देश में प्रत्येक नागरिक के लिए न्याय का अधिकार सुनिश्चित करने के वास्ते समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के...
पटनाः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नीत सरकार देश में प्रत्येक नागरिक के लिए न्याय का अधिकार सुनिश्चित करने के वास्ते समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने यूसीसी की आलोचना करने और अन्य ‘महत्वपूर्ण' मुद्दों को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निंदा की। यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘शोषित और वंचित लोगों सहित सभी के लिए न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए। केंद्र की राजग सरकार देश में हर किसी के लिए न्याय का अधिकार सुनिश्चित करना चाहती है और इसलिए यूसीसी लागू करने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है।''
वहीं यूसीसी एक समान कानून की हिमायत करता है और यह भारत के सभी नागरिकों पर लागू होगा, जो धर्म पर आधारित नहीं हैं और विवाह, तलाक और गोद लेने सहित अन्य व्यक्तिगत मामलों से संबंधित हैं।