Edited By Nitika, Updated: 05 Sep, 2023 12:10 PM

बिहार शिक्षा विभाग ने सितंबर से दिसंबर के बीच सरकारी स्कूलों में त्योहारों की छुट्टियों की संख्या कम करने का फैसला वापस ले लिया है। इस पर राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि यह तो सरकार का फैसला है। सरकार को लगा होगा कि पुर्नविचार करने की ज़रूरत है...
पटनाः बिहार शिक्षा विभाग ने सितंबर से दिसंबर के बीच सरकारी स्कूलों में त्योहारों की छुट्टियों की संख्या कम करने का फैसला वापस ले लिया है। इस पर राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि यह तो सरकार का फैसला है। सरकार को लगा होगा कि पुर्नविचार करने की ज़रूरत है तो उन्होंने किया।
शिवानंद तिवारी ने कहा कि उन छुट्टियों में विश्वकर्मा पूजा भी है, विश्वकर्मा हमारे धर्म में महान इंजीनीयर माने जाते हैं लेकिन उसके लिए स्कूल की पढ़ाई 1 दिन बंद करने का क्या तर्क है? अब जन्माष्टमी में बच्चे तो उपवास करते नहीं है, 1-2 शिक्षक करते होंगे तो उन्हें छुट्टी दें, बच्चों के पढ़ाई के दिन में कटौती का समर्थन वही आदमी कर सकता है, जिसे बच्चों की पढ़ाई से कोई मतलब नहीं हो।
बता दें कि एक सप्ताह से भी कम समय पहले शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए एक संशोधित अवकाश कैलेंडर जारी किया था, जिसमें सितंबर और दिसंबर के बीच त्योहार की छुट्टियों को 23 से घटाकर 11 कर दिया गया था।