Edited By Nitika, Updated: 27 Jul, 2023 04:26 PM

बिहार के पूर्व कृषि मंत्री एवं राजद विधायक सुधाकर सिंह ने कटिहार गोलीकांड को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला है। साथ ही सरकार से मांग करते हुए कहा कि गोली चलाने वाले पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज हो।
पटनाः बिहार के पूर्व कृषि मंत्री एवं राजद विधायक सुधाकर सिंह ने कटिहार गोलीकांड को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला है। साथ ही सरकार से मांग करते हुए कहा कि गोली चलाने वाले पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज हो।

12 जुलाई को ऊर्जा मंत्री व 24 को सीएम को लिखा था पत्र
सुधाकर सिंह ने कहा कि विगत 12 जुलाई को माननीय ऊर्जा मंत्री और 24 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री जी को बिजली को लेकर पत्र लिखा था लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जब कल यानि बुधवार को कटिहार में बिजली की मांग को लेकर गोली चली तब मीडिया भी हरकत में आई। इससे पहले मीडिया भी किसानों के मामले पर चुप्पी साधे हुई थी।

लोकतंत्र में प्रदर्शन का सबको अधिकार
वहीं राजद विधायक ने कहा कि निहत्थे किसानों पर गोली चलाने की मैं कड़ी निंदा करता हूं। लोकतंत्र में सबको प्रदर्शन करने का अधिकार है और प्रदर्शन करने वालों पर गोली चलाना कतई सही नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि गोली चलाने वाले पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज हो।

गोलीबारी में दो व्यक्तियों की मौत
बता दें कि कटिहार जिले में बुधवार को बेहतर बिजली आपूर्ति की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव के बाद पुलिस की गोलीबारी में दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि कई सुरक्षाकर्मियों सहित कई अन्य लोग घायल हो गए।