Edited By Swati Sharma, Updated: 14 Dec, 2022 12:51 PM

सुधाकर सिंह ने कहा कि 'सत्ता के लोग पार्टी फंडिंग और अपने लाभ के लिए शराबबंदी फेल करा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी जैसी कोई चीज नहीं है, सब जगह शराब मिल रही है। शराब के अलावा कोई भी खाने पीने की चीज़ो पर प्रतिबंध लगाना मानसिक...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): राजद विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने जहरीली शराब मामले को लेकर नीतीश सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कागज़ों में ही है, हकीकत कुछ और है।
सुधाकर सिंह ने कहा कि 'सत्ता के लोग पार्टी फंडिंग और अपने लाभ के लिए शराबबंदी फेल करा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी जैसी कोई चीज नहीं है, सब जगह शराब मिल रही है। शराब के अलावा कोई भी खाने पीने की चीज़ो पर प्रतिबंध लगाना मानसिक दिवालियापन हैं।
वहीं राजद विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि आप प्रतिबंध नहीं लगा सकते। जागरूकता और परामर्श के माध्यम से आपको लोगों को यह समझाना चाहिए कि शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।बिहार में शराबबंदी पर यह क्रिमिनल एक्ट का हिस्सा नहीं बल्कि सिविल एक्ट का हिस्सा है। बहुत सी बातें हैं, जो गलत है, लेकिन उनके लिए किसी को जेल भेजना न्यायोचित नहीं हैं।