एक विवाह ऐसा भी... ई-रिक्शा में सवार होकर जीवनसंगिनी को लेने पहुंचा शिक्षक दूल्हा, विवाह स्थल पर लगाए पेड़

Edited By Swati Sharma, Updated: 17 May, 2023 05:03 PM

teacher groom arrived in e rickshaw to pick up his life partner

विवाह में ना तो बैंड बाजा ना ही गाड़ियों का काफिला। विवाह का निमंत्रण पत्र कार्ड की जगह श्रीमद्भगवद्गीता में संदेश, सुपारी एवं जनेऊ देकर दिया गया। वहीं, बढ़ते प्रदूषण का संदेश देने के लिए दूल्हा ई रिक्शा में बैठ विवाह स्थल पहुंचा। ई -रिक्शा के...

दरभंगाः बिहार के मिथिलांचल इलाके में इन-दिनोंं विवाह का मौसम जोरों पर है। कीमती कार्ड, रंग-बिरंगे बड़े-बड़े पंडाल, गाजे-बाजे के बीच गाड़ियों का काफिला शादियों की पहचान बन गई है। ऐसे में शिक्षक रवि श्रीवास्तव की शादी इन दिनों खूब चर्चा में है। वजह है इस विवाह के माध्यम से बढ़ते प्रदूषण को रोकने के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति आम लोगों में जागरूकता, फिजूल खर्ची पर रोक और भारतीय संस्कृति को बचाने का बड़ा सन्देश दिया गया।

PunjabKesari

बढ़ते प्रदूषण का संदेश देने के लिए ई-रिक्शा पर पहुंचा दूल्हा 
विवाह में ना तो बैंड बाजा ना ही गाड़ियों का काफिला। विवाह का निमंत्रण पत्र कार्ड की जगह श्रीमद्भगवद्गीता में संदेश, सुपारी एवं जनेऊ देकर दिया गया। वहीं, बढ़ते प्रदूषण का संदेश देने के लिए दूल्हा ई रिक्शा में बैठ विवाह स्थल पहुंचा। ई -रिक्शा के ड्राइविंग सीट पर एक महिला बैठ न सिफर् तस्वीर खिंचवाई बल्कि ई रिक्शा को महिला ने ही चला कर महिला सशक्तिकरण का परिचय भी दिया।

PunjabKesari

विवाह स्थल पर लगाए पेड़ 
विवाह के रस्मों रिवाज के तुरंत बाद दूल्हा और दुल्हन ने पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देते हुए विवाह स्थल पर पेड़ भी लगाए। अनोखी बात यह भी है कि विलुप्त होती पुरानी पम्परा के अनुसार दुल्हन की विदाई डोली पर की गई, जिसे देख हर कोई हैरान था। बात इतने पर ही नहीं खत्म हुई वर- वधू के स्वागत के लिए आयोजित स्वागत समारोह में अतिथियों को रिटर्न गिफ्ट में वर-वधू ने सभी को फलदार पौधे दिए। इस शादी में शरीक होने आए सभी अतिथि इसे देख न सिर्फ जमकर तारीफ़ कर रहे है बल्कि खुद भी अपने घर परिवार में इसी तरह कोई नए सन्देश के साथ शादी समारोह आयोजन करने की बात कह रहे है। वहीं, दुल्हन स्वाति भी अपने जीवन साथी रवि की सोच से न सिर्फ प्रभावित हुई बल्कि वे बेहद खुश भी है।

PunjabKesari

पर्यावरण संरक्षण का बहुत बड़ा संदेश लोगों तक जाएगाः दूल्हा 
दरभंगा शहर के गंगासागर (रुदल गंज) मोहल्ला निवासी दूल्हा रवि श्रीवास्तव ने बताया कि करीब चार वर्ष पहले उसने ऐसी ही एक शादी देखी थी यहीं से मेरे मन में भी ऐसा करने का विचार आया। फिर मैंने अपनी शादी में प्रदूषण की विश्वव्यापी समस्या को कम करने और पर्यावरण को बचाने की पहल की है। दरभंगा जिले के सिमरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रवि का मानना है कि उनकी इस पहल से इस लोग भी प्रभावित होंगे तो पर्यावरण संरक्षण का बहुत बड़ा संदेश लोगों तक जाएगा एवं देश-दुनिया में भारतीय सभ्यता और संस्कृति का प्रचार-प्रसार होगा।

PunjabKesari

मुझे अपने जीवनसाथी के इस कदम पर गर्व हैंः दुल्हन
रवि ने आगे कहा कि बताया कि वे शिक्षक है ऐसे में उनकी यह जिम्मेवारी भी बनती है और अपने छात्रों को भी वे इसकी शिक्षा विद्यालय में दे। उन्हें ख़ुशी है कि उन्होंने अपनी शादी में जब यह किया तो सभी लोगो ने इसे खूब सराहा है। सब की जिम्मेदारी बनती है कि पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान दिया जाए नहीं तो सबकुछ लोगों के पास होने के बाद भी जीवन ही सुरक्षित नहीं होगा। शिक्षक ने अपने विद्यालय में भी एक बड़े भूभाग मे पेड़ पौधे लगाकर बगीचे में तब्दील कर दिया है। जिले के अतरवेल सिमरी गांव निवासी दुल्हन स्वाति का कहना है कि उन्हें पहले से कुछ नहीं पता था लेकिन जब शादी में पर्यावरण संरक्षण के सन्देश की बात को देखते यह शादी हुई तो उन्हें भी ख़ुशी हो रही है। उन्होंने बताया कि उनकी कोई इच्छा दबी नहीं बल्कि उन्हें अब अपने जीवनसाथी के इस कदम पर गर्व भी हो रहा है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!