Edited By Ramanjot, Updated: 02 Oct, 2023 11:04 AM

इस मौके पर पटना की मेयर सीता साहू डिप्टी मेयर रश्मि चंद्रवंशी पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष पाराशर मौजूद थे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बैडमिंटन भी खेला। तेजस्वी ने कहा कि शहरी विकास विभाग मुझे जिम्मेदारी में मिली तो हम लोगों को स्पेस...
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): अब महानगरों के तर्ज पर पटना में फ्लाईओवर के नीचे खाली जगह को पटना नगर निगम के द्वारा स्पोर्ट्स जोन में बदला जा रहा है। इसी के तहत रविवार शाम आर ब्लॉक के पास बने स्पोर्ट्स जोन का उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उद्घाटन किया।

"स्पेस का अच्छे से करें यूटिलाइजेशन"
इस मौके पर पटना की मेयर सीता साहू डिप्टी मेयर रश्मि चंद्रवंशी पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष पाराशर मौजूद थे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बैडमिंटन भी खेला। तेजस्वी ने कहा कि शहरी विकास विभाग मुझे जिम्मेदारी में मिली तो हम लोगों को स्पेस का यूटिलाइजेशन करना है। साथ ही साथ हम युवा हैं, नई सोच के हैं तो स्पेस का अच्छे से यूटिलाइज करें क्योंकि बिहार में खिलाड़ी जो है काफी टैलेंटेड है और इन लोगों को इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधा देना चाहिए और खास करके शहर जैसे इलाकों में बाहर खेलने का जो प्रचलन है वह बहुत ही काम ऑप्शन मिलता है लोगों को खेलने का तो एक अच्छा कांसेप्ट है कि फ्लाईओवर के नीचे। हालांकि यह पहला है हमारी जो जिम्मेदारी है कि इस तरह का और भी जगह पर और सुविधा बिहार के नौजवानों और खिलाड़ियों को हम लोग देने का काम करें जो लोग शहर में बसते हैं तो उन लोगों को मौका मिलना चाहिए कि बाहर जाकर भी खेलें यह व्यवस्था हम लोगों ने अपने विभाग से करवाया है।

जदयू में टूट की अटकलों पर कही ये बात
वहीं बीजेपी के द्वारा यह कहा जा रहा है कि जदयू में टूट होगी, इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कौन क्या कहता है कुछ होने वाला नहीं है बकवास की बातें हैं और यह सब में मुद्दे पर बात होनी चाहिए बेरोजगारी पर बात होनी चाहिए हमारी सरकार इतनी तादाद में नीतीश जी के नेतृत्व में सरकारी नौकरियां निकाल रही हैं। नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने पर कहा कि समय पर सारी बातें मुख्यमंत्री और महागठबंधन की सरकार सभी लोगों का ख्याल रखेंगे। बिहार में बढ़ते डेंगू के प्रकोप पर और नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर कहा कि सब लोगों पर हम लोगों की नजर है सारे काम को किया जा रहा है लेकिन इस बार पिछले बार से कम है।