अमित शाह द्वारा CBI को लेकर दिए गए बयान पर बोले Tejashwi- UPA सरकार के दौरान CBI ने बनाया था ‘‘दबाव’’

Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Apr, 2023 10:55 AM

tejashwi s attack on modi government

राजद के नेता यादव ने कहा कि वह शाह की टिप्पणी से अनभिज्ञ हैं, लेकिन आश्चर्य है कि क्या यह अनजाने में स्वीकार किया गया है कि नरेंद्र मोदी नीत सरकार दौरान केंद्रीय एजेंसियों पर ‘‘दबाव’’ डाला जा रहा है। यादव से कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में गुजरात के...

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस दावे पर कटाक्ष किया कि केंद्र में पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने ‘‘दबाव’’ बनाया था।

केंद्रीय एजेंसियों पर दबाव डाला जा रहा है: तेजस्वी 
राजद के नेता यादव ने कहा कि वह शाह की टिप्पणी से अनभिज्ञ हैं, लेकिन आश्चर्य है कि क्या यह अनजाने में स्वीकार किया गया है कि नरेंद्र मोदी नीत सरकार दौरान केंद्रीय एजेंसियों पर ‘‘दबाव’’ डाला जा रहा है। यादव से कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘‘फंसाने’’ के लिए दबाव को लेकर शाह के दावे के बारे में पूछा गया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं टिप्पणियों से अनभिज्ञ हूं और यह नहीं कह सकता कि उनके दावे में कोई सच्चाई है या नहीं। लेकिन, उन्होंने दबाव शब्द का इस्तेमाल किया। तो, एक तरह से, क्या इसका मतलब यह नहीं है कि वह स्वीकार करते हैं कि केंद्रीय एजेंसियों पर दबाव डाला जा रहा है और उन्हें निष्पक्ष तरीके से काम करने की अनुमति नहीं दी जा रही है?’’

"समय बलवान है, सबका हिसाब होगा’’
बता दें कि शाह ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में यह दावा किया था। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के रेल मंत्री के कार्यकाल से संबंधित एक मामले में सीबीआई ने उनके बेटे तेजस्वी से हाल में पूछताछ की थी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य करार दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर यादव ने एक दार्शनिक टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘‘समय बलवान है। समय के पहिया घूमता रहता है। सबका हिसाब होगा।’’
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!