पितृपक्ष मेले में यात्रियों के ठहरने के लिए पहली बार बन रही टेंट सिटी, सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं होंगी उपलब्ध

Edited By Ramanjot, Updated: 27 Aug, 2022 01:17 PM

tent city being built for stay of travelers in pitrupaksha fair

बताया जा रहा है गया के गांधी मैदान में दो और पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक टेंट सिटी बनाई जाएगी। प्रत्येक टेंट सिटी में 500 यात्रियों के ठहरने की क्षमता होगी। इसमें यात्रियों के लिए सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। हालांकि, इसमें ठहरने का कोई...

पटनाः बिहार में नौ सितंबर को शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए राज्य सरकार और पर्यटन विभाग द्वारा गया में तीन टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। पितृपक्ष मेला के अवसर पर पहली बार टेंट सिटी बनाया जा रहा है। 

500 यात्रियों के ठहरने की क्षमता 
बताया जा रहा है गया के गांधी मैदान में दो और पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक टेंट सिटी बनाई जाएगी। प्रत्येक टेंट सिटी में 500 यात्रियों के ठहरने की क्षमता होगी। इसमें यात्रियों के लिए सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। हालांकि, इसमें ठहरने का कोई शुल्क नहीं देना होगा। प्रत्येक टेंट सिटी में 500 यात्रियों के आवासन की क्षमता रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाएगा। यहां 24 घंटे पावर बैकअप, सिक्योरिटी गार्ड रहेंगे। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे, वीआईपी लॉन्ज, 50 शौचालय आदि की व्यवस्था रहेगी। 

सेफ्टी काउंटर लॉकर की सुविधा 
सभी टेंट में एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे, जिसके माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा। टेंट सिटी में सफाई, पेयजल, डस्टबिन, सुविधाओं के साइनेज लगाए जाएंगे। इसके साथ ही तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए आईवीआरएस नंबर 9266628168 जारी किया गया है। टेंट सिटी में किसी यात्री का सामान चोरी न हो, उसके लिए डीएम ने संबंधित अभियंता को प्रत्येक टेंट सिटी में सेफ्टी काउंटर लॉकर बनाने का निर्देश दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!