Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Mar, 2025 01:39 PM

Motihari Crime News: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद (Body of Youth Found) किया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सुचना के आधार पर मधुआहां वृत गांव के समीप...
Motihari Crime News: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद (Body of Youth Found) किया है।
हार्डवेयर की दुकान चलाता था मृतक
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सुचना के आधार पर मधुआहां वृत गांव के समीप पेड़ से लटका एक युवक शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के शिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के करमवारी गांव निवासी विकास कुमार (27) के रूप में की गई है। वह हार्डवेयर की दुकान चलाता था। वह अपने ससुराल जाने के लिए वह घर से निकला था, लेकिन रास्ते में ही लापता हो गया था।
जांच में जुटी पुलिस।। Bihar Police
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। पुलिस, विकास के फोन का सीडीआर निकालकर हत्या का सूत्र तलाशने में जुटी है। विकास का परिवार हार्डवेयर के व्यवसाय में हैं। पिता और पुत्र दोनों की अपनी-अपनी हार्डवेयर की दुकान है। पुलिस पारिवारिक और व्यावसायिक पहलुओं की भी जांच कर रही है।