ध्वस्त होने की कगार पर सासाराम चौबे नहर पर बना पुल, स्थानीय लोग परेशान

Edited By Nitika, Updated: 30 Jul, 2024 11:16 AM

the bridge on sasaram chaubey canal is on the verge of collapse

बिहार में बरसात में पुलों का गिरना एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है। इसका मुख्य कारण विभाग की तरफ से कभी भी इसके रखरखाव एवं मरम्मती को लेकर ठोस रूप से काम नहीं करना। इसी क्रम में ताजा खबर रोहतास जिले के सासाराम से है, जहां सासाराम चौसा पथ के गारा चौबे...

सासाराम(मिथिलेश कुमार): बिहार में बरसात में पुलों का गिरना एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है। इसका मुख्य कारण विभाग की तरफ से कभी भी इसके रखरखाव एवं मरम्मती को लेकर ठोस रूप से काम नहीं करना। इसी क्रम में ताजा खबर रोहतास जिले के सासाराम से है, जहां सासाराम चौसा पथ के गारा चौबे नहर पर बना  लगभग 70 वर्ष पुराना पुल रखरखाव व मरम्मती के अभाव में जर्जर होता जा रहा है। इसे लेकर स्थानीय लोग बहुत चिंतित है।

पुल के दोनों तरफ बने दीवार क्षतिग्रस्त
पुल के दोनों तरफ बने रेलिंग एवं सुरक्षा दीवार पूरी तरह टूट चुके हैं तथा ऊपर के स्लैब में भी कई जगह दरारें दिखाई दे रही हैं, जिससे लोगों को अब इसके ध्वस्त होने का भी डर सताने लगा है। स्थानीय लोग बताते हैं कि पुल के सुरक्षा दीवार के टूटने से आए दिन हादसे होते रहते हैं तथा नगर निगम क्षेत्र में होने के बावजूद भी यहां रात्रि में लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है। पुल के दोनों तरफ सड़क में घुमाव होने के कारण चालक रात्रि में रौशनी के अभाव में अपना संतुलन भी खो देते हैं, जिससे बड़े हादसों के होने की आशंका भी बनी रहती है।

PunjabKesari

विभाग के स्तर से रखरखाव एवं मरम्मती को लेकर कोई कार्रवाई नहीं
वहीं एक स्थानीय बुजुर्ग ने पुल की आयु को लेकर बताया कि पुल लगभग 70 वर्ष से खड़ा है। लेकिन विभाग के स्तर से कभी भी इसके रखरखाव एवं मरम्मती को लेकर ठोस रूप से काम नहीं किए गए। हालांकि कई बार पुल के ऊपर की सुरक्षा दीवार को बनाया गया लेकिन बार-बार वाहनों के धक्के से रेलिंग टूटने से हमेशा खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पुल सासाराम चौसा मुख्य मार्ग पर अवस्थित है तथा इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों वाहन बक्सर से लेकर उत्तर प्रदेश एवं अन्य जिलों में भी जाते हैं। वहीं सासाराम चौसा पथ को अब स्टेट हाईवे का भी दर्जा मिल चुका है। जिससे इस पुल की महत्ता और भी बढ़ जाती है।

PunjabKesari

बता दें कि बिहार में इन दिनों मरम्मती एवं रखरखाव के अभाव में पुलों के ध्वस्त होने का सिलसिला जारी है। आए दिन बिहार के विभिन्न जिलों से छोटे-बड़े पुल पुलियों के टूटने के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसके बावजूद भी संबंधित विभाग द्वारा पुल-पुलियों की मरम्मती को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। इसके अतिरिक्त अब बाराडीह में लगभग 70 वर्ष पुराने पुल का मरम्मत न होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!