Edited By Swati Sharma, Updated: 25 Aug, 2024 04:08 PM
#BiharNews #AurangabadNews #AdulteratedfertilizerexposedinAurangabad
औरंगाबाद के देव प्रखंड मुख्यालय में किसानों को नकली खाद से भारी नुकसान उठाना पड़ा है। कर्माडीह के किसानों ने नकली खाद से हुए नुकसान पर जमकर हंगामा किया है। दरअसल, देव प्रखंड के...
औरंगाबाद: औरंगाबाद के देव प्रखंड मुख्यालय में किसानों को नकली खाद से भारी नुकसान उठाना पड़ा है। कर्माडीह के किसानों ने नकली खाद से हुए नुकसान पर जमकर हंगामा किया है। दरअसल, देव प्रखंड के कर्माडीह के कुछ किसानों ने बताया कि उन्होंने हिमांशु सिमेंट स्टोर से खाद खरीदा था। पीड़ित किसान का कहना है कि खाद डालने से फसल पर कोई फर्क नहीं पड़ा। किसान ने बताया कि डीएपी खाद की बोरी में भारी मात्रा में कंकड़,पत्थर और बालू निकला है।