बिहार में गरीबी में आई कमी सरकार के योजनाओं की उपलब्धि है: विजय चौधरी

Edited By Khushi, Updated: 25 Jul, 2023 06:38 PM

the reduction in poverty in bihar is the achievement

आज सचिवालय स्थित एनेक्सी भवन में बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी और आयोजना मंत्री विजेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित किया।

Patna: आज सचिवालय स्थित एनेक्सी भवन में बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी और आयोजना मंत्री विजेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने गरीबी उन्मूलन में बिहार के अव्वल होने के बिंदु पर प्रकाश डाला।

वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि नीति आयोग द्वारा जारी बहुआयामी गरीबी सूचकांक के प्रतिवेदन के अनुसार बिहार राज्य ने गरीबी में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की है। वर्ष 2015-16 की तुलना में बिहार राज्य का गरीबी प्रतिशत 51.89 से घट कर वर्ष 2019-21 में 33.76 प्रतिशत हो गया है। इस प्रकार बिहार राज्य में 18.13 प्रतिशत गरीबी कम हुई है, जो देश के अन्य राज्यों की तुलना में सर्वाधिक कमी हैं। यह उपलब्धि केन्द्र की उदार नीतियों की वजह से नहीं बल्कि राज्य के कल्याणकारी योजनाओं एवं बेहतर वित्तीय प्रबंधन के कारण हुई है। विजय चौधरी ने कहा कि आज केंद्र हर साल बिहार को 5 फीसदी राशि कम देने की योजना बनाई है। ऐसी अनोखी योजना सिर्फ मोदी सरकार की हो सकती है। शिक्षकों के वेतन में 80 फीसदी सिर्फ बिहार खर्च कर रहा है। बीजेपी के नेताओं को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि वो लोग बिहार को क्या मदद करेंगे। बिहार में गरीबी में आई कमी बिहार सरकार के योजनाओं की उपलब्धि है।

वहीं, विजेंद्र यादव ने कहा कि किसी भी राज्य के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत वितीय वर्ष 2015 और 16 में केन्द्राश की राशि 3799.29 करोड़ रुपये प्राप्त हुई थी, जो वितीय वर्ष 2022-23 में घटकर 2623.90 करोड़ रुपये हो गई। इस प्रकार राज्य को 1175.39 करोड़ की क्षति राज्य को हुई है। विजेंद्र यादव ने कहा कि माल महाराज का मिर्जा खेले होली जैसी स्थिति है। बीजेपी पहले की अनुशंसा के पैसे भी नहीं दे पाई है। लगातार पैसे देने में कमी की गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!