शादी की शहनाइयों की गूंज के बीच पसरा सन्नाटा, दूल्हे की बारात से पहले उठी दो अर्थियां; टूटा दुखों का पहाड़

Edited By Harman, Updated: 21 Apr, 2025 10:03 AM

two people died after being hit by a dj vehicle in katihar

बिहार के कटिहार से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां डीजे वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए।

Katihar Accident News: बिहार के कटिहार से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां डीजे वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए।

डीजे वाहन की चपेट में आने से दूल्हे के जीजा सहित दो को मौत

मिली जानकारी के अनुसार जिले के कोंढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत महीनाथपुर पंचायत के बलधीम्मा गांव की है। मृतकों की पहचान अर्जुन ऋषि और जगन ऋषि के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जगन ऋषि अपनी पत्नी की भाई की शादी में शामिल होने आए थे। वहीं अर्जुन ऋषि को भी विवाह में आमंत्रित किया गया था। शादी में पूजा करने के लिए सभी लोग मंदिर जा रहे थे। वहीं इसी दौरान रास्ते में डीजे की गाड़ी चल रही थी  तभी अचानक डीजे गाड़ी पीछे की और चलने लगी और अनियंत्रित होकर गड्डे में पलट गई। वहीं गाड़ी की चपेट में 7 लोग आ गए। जिसके नीचे दबने से जगन ऋषि और अर्जुन ऋषि की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 5 अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। इस भयानक हादसे से पूरा परिवार सदमे में है।

इधर घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Gujarat Titans

172/2

17.5

Gujarat Titans are 172 for 2 with 2.1 overs left

RR 9.83
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!