RLJD में बड़ा धमाका! उपेंद्र कुशवाहा के फैसले से मचा बवाल, कई बड़े नेता हुए नाराज

Edited By Ramanjot, Updated: 26 Nov, 2025 08:17 PM

upendra kushwaha news

बिहार की राजनीति इस वक्त उथल-पुथल से गुजर रही है। Minister Post Conflict, Political Crisis जैसे मुद्दों को लेकर माहौल गरम है। इसी बीच राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) में बड़ा राजनीतिक विस्फोट हो गया है।

RLJD Crisis: बिहार की राजनीति इस वक्त उथल-पुथल से गुजर रही है। Minister Post Conflict, Political Crisis जैसे मुद्दों को लेकर माहौल गरम है। इसी बीच राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) में बड़ा राजनीतिक विस्फोट हो गया है। पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के एक हालिया कदम ने ऐसा तहलका मचा दिया है कि कई दिग्गज नेताओं ने पार्टी छोड़ने का रास्ता चुन लिया है।

कुशवाहा के फैसले ने बढ़ाया तूफान

RLJD प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पर इन दिनों पार्टी के भीतर से तीखे विरोध के सुर उठ रहे हैं। वजह है उनका वह निर्णय, जिसमें उन्होंने अपने ही बेटे को मंत्री बनवाया। Dynasty Politics, Family Politics Debate जैसे आरोपों ने अंदरूनी असंतोष को खुलकर बाहर ला दिया है।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि कुशवाहा हमेशा परिवारवाद का विरोध करते रहे हैं, लेकिन अब वही रास्ता चुन लेने से संगठन की विचारधारा पर सवाल खड़ा हो गया है। लंबे समय से सुलग रहा असंतोष अब खुलकर बगावत में बदल गया है।

कौन-कौन छोड़ गए पार्टी?

बेटे को मंत्री पद दिलाने के फैसले ने RLJD को बड़ा झटका दिया है। कई प्रमुख नेताओं ने एक साथ इस्तीफा दे दिया।

पार्टी छोड़ने वालों में प्रमुख नाम:

जितेंद्र नाथ – राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राहुल कुमार ने RLM की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा कई और बड़े नेता भी पाला बदलने की तैयारी में बताए जा रहे हैं। इन नेताओं का आरोप है कि पार्टी में मेरिट की जगह निजी हितों और पारिवारिक फैसलों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे संगठन की विश्वसनीयता कमजोर हो रही है।

RLJD के भविष्य पर सवाल

एक साथ कई नेताओं के जाने से RLJD की स्थिति पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। Political Stability, Party Leadership Crisis जैसे मुद्दे तेज हो गए हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि आंतरिक फूट आगामी चुनावों में पार्टी की ताकत को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है। साथ ही यह विवाद उपेंद्र कुशवाहा की नेतृत्व क्षमता पर भी सवाल खड़ा करता है। बदलते राजनीतिक समीकरणों के बीच यह संकट RLJD के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!