Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Aug, 2024 05:40 PM
केंद्र सरकार वक्फ एक्ट में बड़े संशोधन करने की तैयारी में है। इधर, वक्फ कानून में बदलाव पर विपक्षी दल ऐतराज जता रहे हैं, वहीं इसी कड़ी में बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड को पूरी तरह से समाप्त कर...
पटना(संजीव कुमार): केंद्र सरकार वक्फ एक्ट में बड़े संशोधन करने की तैयारी में है। इधर, वक्फ कानून में बदलाव पर विपक्षी दल ऐतराज जता रहे हैं, वहीं इसी कड़ी में बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड को पूरी तरह से समाप्त कर देना चाहिए, लेकिन पूरा समाप्त न कर इसमें संशोधन किया जा रहा है।
"वक्फ बोर्ड एक काला कानून"
हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि वक्फ बोर्ड एक काला कानून है और इसे खत्म कर देना चाहिए। वक्फ बोर्ड द्वारा पूरे देश में जमीन जिहाद चलाया जा रहा था। वक्फ बोर्ड जिस जमीन को अपना कह देती थी, वह उसका नहीं है, यह साबित करने में लोग परेशान हो जाते थे। बिहार में कई जगहों पर सरकारी जमीनों पर वक्फ ने कब्जा कर लिया है। इस कानून से सरकार को अपनी जमीन मिल जाएगी और लोगों को अपनी।
प्रशांत किशोर पर हमला करते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि 2025 में प्रशांत किशोर पक्ष और विपक्ष के सामने जनता को तीसरा मोर्चा जनसुराज देंगे। 1952 से जनसंघ जो देश में काम कर रही है, उसको छोड़कर 3 दिन की पार्टी को जनता समर्थन देगी। चुनाव जल्दी आ रहा है जनता का जो परिणाम होगा प्रशांत किशोर को पता चल जाएगा।